MG Car Price Increase in India 2024: एमजी मोटर कार के इस 5 मॉडल की कीमत जनवरी में बढ़ने वाली है पचास हजार रुपए तक!

MG Car Price Increase in India 2024: भारत में रहने वाले जो भी लोग एमजी मोटर कार के दीवाने हैं उनके लिए एक बेड न्यूज़ कंपनी की तरफ से निकलकर सामने आ रही है। इतिहास दोस्तों एमजी मोटर कार के कई सारे मॉडल में वर्ष 2024 शुरू होते ही यानी की जनवरी के महीने से ही एमजी कार की प्राइस में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है। तो लिए एक-एक करके जानते हैं कि किस मॉडल में कितनी कीमत जनवरी 2024 से बढ़ने जा रही है। 


MG Car Price in India 2024

MG Gloster Price in India 2024 (Price Hike) 

एमजी ग्लोस्टर प्राइस इन इंडिया 2023 कि हम बात करें तो 38.80 लाख से शुरू होकर 43.87 लाख (Avg. Ex. Showroom Price) तक टॉप मॉडल एमजी ग्लोस्टर का आता है। एमजी ग्लोस्टर के कुल इंडिया के बाजार में 9 वेरिएंट्स कंपनी ने लॉन्च किए हैं। हाल ही में आई लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार एमजी मोटर कार के ग्लोस्टर मॉडल में कंपनी जनवरी 2024 से ₹50000 तक का प्राइस हाइक कर सकती है। 


एमजी ग्लोस्टर प्राइस इन इंडिया

MG ZS EV Price in India 2024 (Price Increase) 

एमजी मोटर्स के ZS EV Model की कीमत भारतीय बाजार में 22.88 लाख से लेकर 26 लाख (Avg. Ex. Showroom Price) तक है। इस मॉडल के मार्केट में कुल पांच वेरिएंट मौजूद है। अब एमजी मोटर कार कंपनी वर्ष 2024 के जनवरी महीने से ही इस मॉडल में 45000 रुपए तक का प्राइस इंक्रीज करने जा रही है। 


MG ZS EV Price in India 2024

MG Hector Price in India 2024 (एमजी हेक्टर प्राइस हाइक) 

एमजी हेक्टर प्राइस इन इंडिया कि यदि हम बात करें तो वर्ष 2023 में इस मॉडल की कीमत 15 लाख से लेकर 22 लाख रुपए (Ex. Showroom Price) तक भारतीय बाजार में है। किंतु अब एमजी हेक्टर के चाहकों को वर्ष 2024 में इस मॉडल की खरीदारी के लिए 40000 रुपए ज्यादा देने होंगे। यदि आप इस मॉडल के चाहत है तो 31 दिसंबर 2023 से पहले कम कीमतों में फायदा उठा सकते हैं। 


एमजी हेक्टर प्राइस इन इंडिया
MG Astor Price Increase in India 2024 

दोस्तों एमजी एस्टर की कीमत फिलहाल भारतीय बाजार में 10.82 लाख से लेकर 18 दिसंबर 69 लाख शोरूम प्राइस है। किंतु इसकी कीमतों में भी वर्ष 2024 से बढ़ोतरी होने जा रही है जो कि यदि आप वर्ष 2024 में एमजी एस्टर खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको इसके लिए ₹25000 अधिक देने होंगे। एमजी एस्टर मॉडल के भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट उपलब्ध है जिसमें MG Astor Style, MG Astor Super, MG Astor Smart, MG Astor Sharp और MG Astor Savvy है। 


एमजी एस्टर प्राइस इन इंडिया

MG Comet EV Price in Hindi 2024 (एमजी कॉमेट ईवी प्राइस इन इंडिया)

भारतीय बाजार में एमजी कॉमेट ईवी की प्राइस यदि हम देखे तो वह 7.98 लाख से लेकर 10.63 लाख रुपए शोरूम प्राइस है। किंतु यदि आप यही कार वर्ष 2024 में लेने जाएंगे तो आपको इसके लिए किसी भी मॉडल में तकरीबन ₹15000 ज्यादा देने पड़ेंगे। एमजी कॉमेट कार के भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट मौजूद है। जिसमें MG Comet EV Pace, Comet EV Pace Gamer Edition, Comet EV Play, MG Comet EV Play Gamer Edition, MG Comet EV Plush और MG Comet Plush Gamer Edition शामिल हैं। 


एमजी कॉमेट ईवी प्राइस इन इंडिया 2024

MG Car Price in India 2024 (Price Increase) 

दोस्तों हमने आपको एमजी मोटर कंपनी के जो भी 5 मॉडल में वर्ष 2024 से कीमत में हाइक होने वाला है उसकी जानकारी दे दी है यदि आप इसी कीमत को संक्षिप्त में देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेबल को ध्यान पूर्वक जरूर देखें। 

Note: यदि आपको इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप MG Motor की अफिशल वेबसाईट पर विज़िट कर सकते है। इस लेख में जो भी फोटो ली गई है वह सब भी आधिकारिक वेबसाईट से ली गई है।

और इसी प्रकार सभी अन्य लैटस्ट न्यूज के लिए आप फ्री खबर 24 के होम पेज पर जा सकते हो।


01

MG Gloster Price Increase in India 2024

Rs. 50,000

02

MG ZS EV Price Hike in India 2024

Rs.45,000

03

MG Hector Price Increase in India 2024

Rs. 40,000

04

MG Astor Price Increase in India 2024

Rs. 25,000

05

MG Comet EV Price Increase in India 2024

Rs. 15,000

Post a Comment

0 Comments